मेनका गांधी ने कहा- अगर बेईमानी और आलसीपन में किया काम तो नपेंगे लेखपाल—पुलिसवाले

  • 5 years ago
maneka gandhi three days visit to sultanpur


मेनका गांधी ने कहा- अगर बेईमानी और आलसीपन में किया काम तो नपेंगे लेखपाल—पुलिसवाले

सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं। पहले दिन इसौली विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर लोगों से मिलीं। इस बीच मेनका गांधी ने लोगों से कहा कि जो पुलिसवाले, लेखपाल और तहसीलदार बेईमानी, आलसीपन से काम करेंगे वो अब नहीं रहेंगे।
मेनका ने कहा, अब आप अच्छी तरह से काम निकालें और किसी से डरें नहीं चाहें वह कितना बड़ा हो। न आप मुझसे डरें और न किसी और से। मेनका गांधी ने इसौली के बाहुबलि पूर्व विधायक व लोकसभा में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंद्रभद्र सिंह सोनू का नाम लिए बिना कहा कि ये जो पहले मायंग से तनाव निकला, जो कोटेदार के ऊपर जोर था। जो प्रधान के ऊपर जोर था। मैं आपसे खुलेआम बोल रही हूं कि अगर मैंने एक भी कोटेदार को पकड़ लिया पांच हजार क्या, पांच रुपए भी किसी को देते हुए तो वो कोटा मैं हटा दूंगी।'

Recommended