• 6 years ago
Gujarat: 16-year-old HIV positive girl get charge at rajkot police station



राजकोट। गुजरात में एड्स पीड़िता 16 साल की एक बेटी को पुलिस इंस्पेक्टर बनाया गया। राजकोट के महिला पुलिस थाने में वह बतौर थाना इंचार्ज बैठी। उसकी इच्छा थी कि वह PI बने, इसलिए पुलिस ने उसकी यह इच्छा पूरी की। उसे देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए। वहीं सुनैना मजमुदार (नाम बदला हुआ) के पेरेंट्स की आंखों में भी आंसू आ गए। संवाददाता के अनुसार, राजकोट डिस्ट्रिक्ट नेटवर्क ऑफ पीपल लीविंग विथ एचआईवी नामक संस्था ने मासूम बच्ची की ख्वाहिश के बारे में शहर के पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल से अनुरोध किया था। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने बच्ची की इस इच्छा को पूरा करने का निर्णय लिया।

Category

🗞
News

Recommended