• 6 years ago
groom and baraati reached the bride home by cycle


प्रतापगढ़। यूपी में प्रतापगढ़ के लालगंज एरिया अंतर्गत वर्मा नगर में रहने वाले परिवार के लोग रईस हैं। इनके घर में कई लोग बड़े बिजनेसमैन हैं और करोड़ों की जायदाद भी है। लेकिन जब अपने परिवार के बेटे की शादी की तो वो भी बिलकुल सादगी से ताकि यह शादी लोगों के लिए मिसाल बन सके।

प्रतापगढ़ में इस परिवार ने दहेज और फिजूल खर्चे को रोकने के लिए एक अनोखी शादी की जिसमें दूल्हा लग्जरी गाड़ी में न जाकर अपने घर से साइकिल से तक़रीबन दस किलोमीटर दूर दुल्हन के घर तक गया। जिस तरह आम शादी में दर्जनों और सैकड़ों लोग दूल्हे के साथ जाते हैं। वहीं इस परिवार से महज दर्जनभर लोगों को बारात में ले जाया गया और वो भी साइकिल से। इस शादी में न तो बैंड-बाजा और न ही डीजे था।

Category

🗞
News

Recommended