जोंटी रोड्स ने करीब 10 मीटर दौड़कर हवा में उछलते हुए किया था रनआउट

  • 5 years ago
बात है वर्ल्ड कप 1992 की। रंगभेद नीति के चलते बैन झेलने के बाद साउथ अफ्रीका टीम पहली बार वर्ल्ड कप में उतरी थी। 8 मार्च 1992 को साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ। पहले बल्लेबाजी कर साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 211 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी 50 रन ही बना सकी। उसके बाद इंजमाम उल हक ने रनों को बटोरना शुरू किया । इंजमाम 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेस से खेलते हुए पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों को मजबूत कर रहे थे। इंजमाम 44 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 48 रन बना चुके थे। इसके बाद वो घटना घटी जो कोई सोच भी नहीं सकता था। इंजमाम ने शॉट मारा और रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन सामने नॉन स्ट्राइक पर खड़े इमरान नहीं दौड़े। इंजमाम वापस अपनी क्रीज के लिए दौड़ पड़े। बस क्या था साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी ने 5 सेंकड से भी कम समय में 10 मीटर दौड़कर हवा में उछलते हुए स्टंप में बॉल मार दी। इंजमाम रन आउट हो गए। इस तरह ये रन आउट क्रिकेट के इतिहास में यादगार बन गया। 

Recommended