• 6 years ago
Watch Video: Pavagadh Mount-temple looking like waterfalls due to Heavy rains


वडोदरा। गुजरात में मानसून के आगमन के समय से ही कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। यहां यात्राधाम पावागढ़ भी इस बारिश का गवाह बना है। मूसलाधार बरसात के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ दिख रहा है। पहाड़ियों पर बनी सीढ़ियों से पानी ऐसे बह रहा है, जैसे कोई झरना हो। यह अद्भुत दृश्य कुछ लोगों ने कैमरे में कैद किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी की क्या रफ्तार है। ऐसा 2013 में उत्तराखंड त्रासदी के वक्त देखा गया था। हालांकि, पावागढ़ की पहाड़ियों में हुई इस भारी बारिश की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मगर, पानी की रफ्तार के चलते बड़े.बड़े पत्थर भी पहाड़ी से जहां-तहां गिरने लगे। संवाददाता के अनुसार, बहरहाल वहां श्रद्धालु मौजूद नहीं हैं, इसलिए जनहानि होने की संभावना है। जलभराव और पैनी बूंदों से संकट जरूर खड़ा हो गया है।

Category

🗞
News

Recommended