बुंदेलखंड के 'मांझी' कहलाते हैं कृष्णानंद बाबा

  • 5 years ago
हमीरपुर. हाईलेवल मीटिंगों में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनाने के बाद भी बुंदेखंड को सूखे की समस्या से शासन प्रशासन उबार नहीं पाया है। लेकिन, एक बुजुर्ग ने अपने पुरुषार्थ से एक गांव की पानी की समस्या का समाधान कर दिया है। हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ा पचखुरा में इस साल भीषण गर्मी में पानी की समस्या से ग्रामीणों को दो-चार नहीं होना पड़ा। क्योंकि, यहां रहने वाले कृष्णानंद बाबा ने 4 साल अकेले जूझते हुए गांव के प्राचीन 8 बीघा क्षेत्रफल के तालाब को 12 फीट गहरा खोदकर उसे पुनर्जीवित कर दिया। अब यह तालाब पानी से लबालब है। बाबा को अब लोग बुंदेलखंड का दशरथ मांझी कहते हैं।

Category

🗞
News

Recommended