• 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. बाटला हाउस के नए गाने साकी साकी पर डांस कर नोरा फतेही इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। इस गाने को लेकर एक इंटरव्यू में नोरा ने कहा कि गाने में फायर डांसिंग वाला पार्ट सबसे मुश्किल था। इसे करते वक्त उन्हें काफी डर भी लग रहा था लेकिन उन्होंने अंततः इसे कर लिया और फिर इस एक्सपीरिएंस को एन्जॉय भी किया। यह गाना 2004 में आई संजय दत्त की फिल्म मुसाफिर के गाने साकी का रिक्रिएशन है।

Category

🗞
News

Recommended