तीन तलाक़ विधेयकः देवभूमि की मुस्लिम महिलाओं ने भी कहा प्रधानमंत्री को धन्यवाद

  • 5 years ago
तीन तलाक बिल पास हो जाने पर उत्तराखंड की महिलाओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है. करीब 1.10 करोड़ से ज़्यादा की आबादी वाले उत्तराखंड में 16 फ़ीसदी आबादी मुस्लिम है. देश भर की तरह राज्य की मुस्लिम महिलाएं भी तीन तलाक के दंश से पीड़ित थीं और तीन तलाक़ के मुद्दे पर जिन पांच महिलाओं ने निर्णायक जंग लड़ी उनमें से एक प्रदेश की भी थी. काशीपुर की रहने वाली सायरा बानो ने तीन तलाक, हलाला और बहु विवाह के खिलाफ आवाज़ उठाई थी. उन्हीं के प्रयासों की बदौलत सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को अवैध घोषित किया. उनकी कोशिशों का फ़ायदा अब सारी मुस्लिम महिलाओं को मिला है और वह इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रही हैं. इसके साथ ही सरकार से यह मांग भी कर रही हैं कि सरकार को मुस्लिम महिलाओं की और समस्याओं की तरफ भी ध्यान देना चाहिए.

Category

🗞
News

Recommended