• 6 years ago
बॉलीवुड डेस्क. फ्रेंडशिप डे पर श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर आपको थ्री इडियट और दिल चाहता है की याद दिलाता है। ट्रेलर में बॉयज गैंग के साथ कॉलेज और हॉस्टल लाइफ को फिर से जीने का मौका मिलेगा। फिल्म का डायरेक्शन नीतेश तिवारी ने किया है। बॉयज गैंग का नाम एसिड, बेवड़ा, रैगी, अन्नी रखा गया है। पहले फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसका साहो से क्लैश नहीं होगा। फिल्म छिछोरे अब 6 सितम्बर को रिलीज होगी। 

Category

🗞
News

Recommended