Article 370 ख़त्म करने के क्या हैं मायने ? |वनइंडिया हिन्दी

  • 5 years ago
Rajya Sabha passes J&K Reorganisation Bill. Home minister Amit Shah announced government's decision to revoke Article 370 from Jammu and kashmir. Jammu & Kashmir will cease to be a state. While J&K will be a Union Territory with a legislature. Ladakh will be a Union Territory without legislature. Few opposition parties including BSP and AAP support the government's decision, But Congress, PDP, TMC and JDU oppose the bill.

जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास हो गया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के मोदी सरकार के फैसले को गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्य सभा में पेश किया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर अब राज्य नहीं रहा। विधानसभा के साथ जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। इसके साथ ही लद्दाख को भी केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है। राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य के दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा भी खत्म हो गया है।

Recommended