Arun Jaitley has great contribution in rejuvenating careers of top cricketers | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Former Finance Minister of India Arun Jaitley is no longer among us. He died on Saturday 24th August at the age of 67. Arun Jaitley was a popular face in politics, and had major contribution towards cricket as well. He supported many of India's cricket players and especially the players of Delhi. Jaitley was instrumental in establishing cricketers like Virender Sehwag, Virat Kohli, Gautam Gambhir, Shikhar Dhawan, Ishant Sharma, Ashish Nehra.

भारत के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका शनिवार 24 अगस्त को 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी साँस ली। अरुण जेटली राजनीति में तो मुखर चेहरा रहे ही थे, साथ ही साथ उनका क्रिकेट के प्रति भी बड़ा योगदान रहा। भारत के कई क्रिकेट खिलाड़ियों और खासकर दिल्ली के खिलाड़ियों का उन्होंने काफी समर्थन किया। वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, गौतम गंभीर, शिखर धवन, इशांत शर्मा, आशीष नेहरा, जैसे क्रिकेटरों को स्थापित करने में जेटली का बहुत बड़ा हाथ रहा। इन सभी नामी क्रिकेटरों ने अरुण जेटली के बतौर डीडीसीए अध्यक्ष और बीसीसीआई उपाध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान ही क्रिकेट में अपार सफलताएँ हासिल की।

#ArunJaitley #ViratKohli #VirenderSehwag #GautamGhambhir

Recommended