Retirement के बाद Judges को तुरंत क्यों दे दी जाती है New Appointment ? | वनइंडिया हिन्दी

  • 5 years ago
Justice Sunil Gaur, who dismissed the bail plea of P. Chidambaram, has been appointed as the chairman of the Money Laundering Appellate Tribunal soon after retiring. The Congress has attacked the government for this decision. Appointment of judges to any tribunal or other posts has always been a matter of controversy. With the appointment of Justice Sunil Gaur, questions have been raised once again on the impartiality of the judiciary.

पी. चिदंबरम की ज़मानत याचिका को ख़ारिज करने वाले जस्टिस सुनील गौड़ को रिटायर्ड होने के तुरंत बाद ही मनी लॉन्ड्रिंग अपीलीय ट्रिब्यूनल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस ने इस फैसले को लेकर सरकार पर हमला बोला है। रिटायर होते ही किसी ट्रिब्यूनल या दूसरे पदों पर न्यायाधीशों की नियुक्ति हमेशा ही विवादों में रहा है। जस्टिस सुनील गौड़ की नियुक्ति के साथ ही एक बार फिर न्यायपालिका की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं।

Recommended