Harish Rawat पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, खुद को बताया Congress की 'बालिका वधू' | वनइइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The Central Bureau of Investigation has completed a preliminary probe against former Uttarakhand chief minister and Congress general secretary Harish Rawat in a 2016 case where he was reportedly caught on camera striking a deal to gain the support of rebel party legislators.The CBI informed the Uttarakhand High Court on Tuesday that it intended to file an FIR against Rawat.

कांग्रेस के एक के बाद एक नेताओं पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का शिकंजा कसता जा रहा है....पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ख़िलाफ़ सीबाआई कभी भी एफआईआर दर्ज कर सकती है. हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार आज सीबाआई ने कोर्ट को जानकारी दी कि सीबीआई जांच पूरी हो गई है एजेंसी एफआईआर दर्ज करने जा रही है. राज्य में 2016 में विधायकों की ख़रीद-फ़रोख्त के मामले में राज्यपाल ने सीबीआई जांच की संस्तुति की थी. इसके बाद हरीश रावत पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी तो पूर्व मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट की शरण ली. हाईकोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया कि अगर कोई भी निर्णय सीबीआई को लेना होगा तो पहले हाईकोर्ट से अनुमति लेनी होगी. इसी आदेश का पालन करते हुए सीबीआई ने हाईकोर्ट को बताया कि वह एफ़आईआर दर्ज करने जा रही है.

#HarishRawat #CBI #Congress #PChidambaram

Recommended