woman-donated-lakhs-of-rupees-to-sanwaliya-seth-temple-chittorgarh-rajasthan
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ के दरबार का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला मंदिर के दानपात्र में नोटों की गड्डियां डालती नजर आ रही है, जिसने भी यह नजारा देखा वो दंग रह गया। इसी दौरान किसी ने पूरे वाक्ये को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
जानकारी के अनुसार जलझूलनी मेले के आखरी दिन सावलिया सेठ के विग्रह को बाहर लाकर बेवाण में विराजित करने की तैयारी की जा रही थी। उस दौरान एक महिला श्रद्धालु एक बैग लेकर मंदिर पहुंची। पहले तो उसने सावलिया सेठ के दर्शन किए और फिर बैग से नोटों गड्डियां निकालकर दानपात्र में डालनी शुरू की।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ के दरबार का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला मंदिर के दानपात्र में नोटों की गड्डियां डालती नजर आ रही है, जिसने भी यह नजारा देखा वो दंग रह गया। इसी दौरान किसी ने पूरे वाक्ये को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
जानकारी के अनुसार जलझूलनी मेले के आखरी दिन सावलिया सेठ के विग्रह को बाहर लाकर बेवाण में विराजित करने की तैयारी की जा रही थी। उस दौरान एक महिला श्रद्धालु एक बैग लेकर मंदिर पहुंची। पहले तो उसने सावलिया सेठ के दर्शन किए और फिर बैग से नोटों गड्डियां निकालकर दानपात्र में डालनी शुरू की।
Category
🗞
News