madhya-pradesh/panna-minor-girl-death-in-suspected-condition-police-investigation-start
छतरपुर। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम नचने में तनाव और गहमागहमी के बीच भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कब्र को खोदकर उसके अंदर से 13 वर्षीय नाबालिका का जला हुआ शव निकाला गया है।
तीन दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में नचने निवासी बालिका की जलने से उसकी मौत हो गई थी। उसके पिता एवं परिजनों ने सलेहा पुलिस थाना तथा उसके ननिहाल में सूचना दिए बगैर ही सोमवार को शव को गोपनीय तरीके से दफना दिया था। घटनाक्रम की सूचना मृतिका के मामा द्वारा पुलिस को दी गई।
छतरपुर। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम नचने में तनाव और गहमागहमी के बीच भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कब्र को खोदकर उसके अंदर से 13 वर्षीय नाबालिका का जला हुआ शव निकाला गया है।
तीन दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में नचने निवासी बालिका की जलने से उसकी मौत हो गई थी। उसके पिता एवं परिजनों ने सलेहा पुलिस थाना तथा उसके ननिहाल में सूचना दिए बगैर ही सोमवार को शव को गोपनीय तरीके से दफना दिया था। घटनाक्रम की सूचना मृतिका के मामा द्वारा पुलिस को दी गई।
Category
🗞
News