प्राचीन पार्वती-तुकेश्वर महादेव मंदिर

  • 5 years ago
मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित पार्वती तुकेश्वर महादेव। इस मंदिर का निर्माण 17वीं सदी के उत्तरार्ध में सन् 1676 में हुआ था। देवी अहिल्या बाई ने सन् 1776 से 1799 के बीच इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। गर्भगृह में माता पार्वती की सौम्य और चमत्कारी प्रतिमा है। इस प्रतिमा में पार्वती, शिवलिंग का जल से अभिषेक कर रही हैं। माता पार्वती की गोद में भगवान गणेश बालक रूप में स्तनपान कर रहे हैं। यह प्रतिमा दुर्लभ है।

Recommended