गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार मामले में 11 दोषियों को उम्रकैद, 12 को 7 साल की सजा

  • 5 years ago
गुजरात के गोधरा में 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे को जलाए जाने के एक दिन बाद अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों की रिहायश वाले गुलबर्ग सोसायटी में भीड द्वारा जिंदा जलाकर मार दिए गए 69 लोगों से जुडे चर्चित नरसंहार मामले में दोषी ठहराए गए 24 लोगों में से हत्या के दोषी 11 लोगों को यहां शुक्रवार को विशेष अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई। मृतकों में में कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी भी शामिल थे। हत्या के प्रयास के एक दोषी को दस साल तथा विश्व हिन्दू परिषद के नेता अतुल वैद्य समेत शेष 12 को सात साल की सजा सुनाई है।

Recommended