AAP के 27 विधायकों की सदस्यता खतरे में | Membership of 27 mla of aap is in danger

  • 5 years ago
आम आदमी पार्टी के 27 और विधायकों की सदस्यता खतरे में है। इन पर लाभ के पद पर होने का आरोप है। इनके खिलाफ चुनाव आयोग को जून में शिकायत मिली थी। आयोग ने इसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया है। यह मामला विधायकों को संसदीय
सचिव बनाने से अलग है। खास बात यह कि 27 विधायकों में से 10 संसदीय सचिव पद से जुड़े हैं, जिनकी सुनवाई चुनाव आयोग में पहले से ही चल रही है। कानून के छात्र विभोर आनंद ने चुनाव आयोग को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि ये
विधायक रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष के पद हैं। चूंकि यह लाभ का पद है, इसलिए इनकी विधायकी रद्द की जाए। साथ ही कहा कि विधायक इस समिति में सदस्य के तौर पर शामिल हो सकते हैं, लेकिन अध्यक्ष के पद पर नहीं रह सकते। अब यह मामला राष्ट्रपति के पास है। देखना होगा कि राष्ट्रपति इस पर क्या फैसला देते हैं।

Recommended