यूएन जनरल असेंबली से इमरान खान की भारत को धमकी

  • 5 years ago
न्यूयॉर्क. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने द्विपक्षीय होने के बावजूद कश्मीर का मसला संयुक्त राष्ट्र महासभा में उठाया। उन्होंने दुनिया को भड़काने के अंदाज में भाषण दिया और आतंकवाद की बहस में धर्म को घसीटा। इमरान ने कहा कि जिस तरह के हालात कश्मीर में हैं, उन्हें देखकर दुनियाभर के 130 करोड़ मुस्लिम चरमपंथी हो जाएंगे। सोचता हूं कि मैं कश्मीर में हूं। वहां 55 दिनों से कैद हूं। मैं मुस्लिम महिलाओं से बलात्कार की बातें सुनता हूं। मैं देखता हूं कि सुरक्षा बल घरों में घुस रहे हैं। इन हालात में मैं भी बंदूक उठा लेता। आप कश्मीरियों को मजबूर कर रहे हैं। इमरान ने कहा- 9/11 से पहले हिंदू श्रीलंका में आतंकवादी हमले करते थे। उन पर कोई इल्जाम नहीं लगाता। 9/11 के बाद दुनिया में इस्लामोफोबिया तेजी से फैला।

Recommended