CM Yogi Adityanath flags off First Corporate Train Tejas Express From Lucknow To New Delhi. Chief Minister Yogi Adityanath on Friday flagged off the country's first corporate train Tejas Express from Lucknow Junction. The train running between Lucknow to New Delhi is being operated by the Indian Railway Catering and Tourism Corporation. Passengers will get aircraft facilities in Tejas Express. The train will stop at Kanpur and Ghaziabad and reach New Delhi.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ जंक्शन से रवाना किया. लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के द्वारा किया जा रहा है. तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों को विमान सी सुविधाएं मिलेंगी. ट्रेन कानपुर और गाजियाबाद में रूकते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी.
#TejasExpress #FirstCorporateTrain #CMYogiAdityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ जंक्शन से रवाना किया. लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के द्वारा किया जा रहा है. तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों को विमान सी सुविधाएं मिलेंगी. ट्रेन कानपुर और गाजियाबाद में रूकते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी.
#TejasExpress #FirstCorporateTrain #CMYogiAdityanath
Category
🗞
News