Ashok Gahlot का शराबबंदी पर बयान, Gujarat में liquor की बड़ी खपत। वनइंडिया

  • 5 years ago
Rajasthan CM Ashok Gehlot has declared liquor ban as a failure. He has given the example of Gujarat prohibition, saying that liquor consumption is the highest there. I lived in Gujarat for a year. There is a ban on alcohol since independence. But alcohol is the most consumed in Gujarat. He said that this is the condition of Mahatma Gandhi's Gujarat. Drinks from house to house

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शराबबंदी को विफल करार दिया है..उन्होंने गुजरात शराबबंदी का उदाहरण देते हुए कहा है कि वहां शराब की सबसे अधिक खपत हैं. मैं एक साल तक गुजरात में रहा. वहां आजादी के बाद से ही शराब पर प्रतिबंध लागू है. लेकिन गुजरात में शराब की सबसे अधिक खपत है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के गुजरात की ये हालत है. वहां घर-घर में शराब पी जाती है

#Rajasthan #CMAshokGehlot #Alcoholban

Recommended