Karva Chauth की परंपरा कब और कैसे शुरू हुई, व्रत एक कथाएं अनेक | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The festival of Karva Chauth, symbol of the love of husband and wife, is being celebrated across the country on 17 October. This time of 70 years, women will wish their husband's long life in auspicious coincidence of Rohini Nakshatra. Women wishing for a long life of their husband, women will observe Nirjala fast for the whole day and will eat food after worshiping when the moon comes out in the evening. There is a special practice of watching the moon with a sieve during this fast. This year the fasting period will also be around 14 hours. In such a situation, many women still will not know how the tradition of celebrating Karva chauth started and why the long life of husband is celebrated on this fast.

पति पत्नी के प्रेम का प्रतीक करवा चौथ का पर्व आज 17 अक्टूबर को देशभर में मनाया जा रहा है। महिलाएं इस इस बार 70 साल पर रोहिणी नक्षत्र के शुभ संयोग में पति की दीघार्यु की कामना करेंगी। पति की लंबी उम्र की कामना के साथ महिलाएं आज पूरे दिन निर्जला व्रत रखेंगी और शाम को चंद्रमा निकलने पर पूजा करने के बाद अन्न जल ग्रहण करेंगी। इस व्रत में चांद को छलनी से देखने का विशेष प्रचलन है। इस साल व्रत की समयाविधि भी करीब 14 घंटे की रहेगी। ऐसे में अभी भी कई महिलाओं को ये नहीं पता होगा कि करवाचौथ मनाने की परंपरा कैसे शुरू हुई और क्यों इस व्रत पर पति के लंबी उम्र की मनोकामना की जाती है।

#karwachauth #karwachauthPujan #religionNews