पूर्वी भारत का पहला रोबोट रेस्त्रां

  • 5 years ago
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के इंफोसिटी डीएलएफ टॉवर एरिया में रोबो शेफ नाम का रेस्त्रां बुधवार को शुरू हुआ। यहां भारत में निर्मित दो रोबोट खाना सर्व करते हैं। दावा है कि ऐसी सुविधा वाला यह पूर्वी भारत का पहला रेस्त्रां है। रेस्त्रां मालिक जीत बासा का कहना है कि ये रोबोट वेटरों की जगह लेकर ग्राहकों को खाने का अलग ही अनुभव देंगे।इनका नाम चंपा और चमेली है। 

  

ये रोबोट ग्राहकों से बातचीत करते हैं और उन्हें खाना परोसते हैं। बासा कहते हैं, "पूर्वी भारत का यह पहला रेस्त्रां है, जो स्वदेशी रोबोट की सेवाएं लेता है। रोबोट रडार आधारित हैं। कोई भी भाषा समझ सकते हैं। यहां तक की उड़िया भी। रोबोट का वॉइस ऑपरेटेड सिस्टम ग्राहकों को खाने के लिए आने पर स्वागत करता है। ओडिशा के लोग अपनी भाषा के साथ खाने का आनंद लें। इसी विचार के साथ यह सेवा शुरू की गई है।"

Category

🗞
News

Recommended