• 6 years ago
Bhai Dooj is celebrated on 29th October 2019. During Bhai Dooj, Sisters put Tilak or Tika on Brother's forehead for their long live and well being. It is believed that the brother who goes to the sister's house on this day receives food and gets Tilak done. By doing this, he does not die prematurely. Yamraj's secretary Chitragupta is also worshiped on Bhaiya Dooj .

भाई दूज का पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है । इस तिथि से यमराज और द्वितिया तिथि का सम्बन्ध होने के कारण इसको यमद्वितिया भी कहा जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं. उसका स्वागत सत्कार करती हैं और उनके लम्बी आयु की कामना करती हैं. भाई दूज के दिन ही यमराज के सचिव चित्रगुप्त जी की भी पूजा होती है.

#Bhaidooj2019 #Bhaidoojchitragupt #Bhaidoojpujavidhi

Recommended