• 6 years ago
When you spend a good time of your life with a person, it is a common tendency to think about him only. The person may not be with you but his memories remain in mind. A part of our brain keeps all the memories of good and bad. You feel that now you have completely forgotten your partner and have recovered from that relationship, but then suddenly one night you see them in your dream. It also happens to many girls that they dream more of their X partner than their current boyfriends. Know which are the reasons why you see your ex boyfriend in a dream.

आप जब किसी शख्स के साथ अपने जीवन का एक अच्छा समय बिताते हैं तब उसके ही बारे में सोचना आम प्रवृति है। वो व्यक्ति भले ही आपके साथ ना हो लेकिन उसकी यादें जेहन में बनी रहती हैं। हमारे दिमाग का एक हिस्सा अच्छी बुरी सभी यादों को संभालकर रखता है। आपको लगता है कि अब आप अपने पार्टनर को पूरी तरह से भूला चुकी हैं और उस रिश्ते से उबर चुकी हैं लेकिन तभी अचानक किसी रात आप उन्हें अपने सपने में देख लेती हैं। कई लड़कियों के साथ ऐसा भी होता है कि वो मौजूदा बॉयफ्रेंड की तुलना में अपने एक्स पार्टनर के सपने ज्यादा देखती हैं। जानते हैं ऐसे कौन से कारण हैं जिनकी वजह से आपको सपने में अपना एक्स बॉयफ्रेंड नजर आता है।

#Dream #Exboyfriend #Dream

Recommended