• 5 years ago
Puneet Bisht tried to copy MS Dhoni but he failed to do so and lost a chance to run out the batsman. It was in the 17th over of the game when Patidar knocked the ball to point and sets off for a quick single. However, the non-striker V Iyer was never interested in running to the striker end. Puneet Bisht collected the ball and threw without watching the stumps.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय के विकेटकीपर पुनीत बिष्ट उस फेल होने वाले कीपरों की लिस्ट में शुमार हो गये हैं. जी हाँ, मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में पुनीत बिष्ट ने धोनी की तरह बिना मुड़े ही रन आउट करने की कोशिश की. मगर, वह नाकामयाब हो गये. दिलचस्प बात ये है कि पुनीत बिष्ट के पास आराम से रन आउट करने का चांस था. मगर, धोनी को कॉपी करने के चक्कर में उन्होंने रन आउट का मौक़ा गंवा दिया. हालांकि, ये नजारा मजेदार था. इसके बाद साथी खिलाड़ी पुनीत बिष्ट की इस हरकत पर हंसने भी लगे.

#PuneetBisht #MSDhoni #SyedMushtaqAli

Category

🥇
Sports

Recommended