Sabarimala Temple के खुले कपाट, महिलाओं को दर्शन से रोका | वनइंडिया हिन्दी

  • 5 years ago
Kerala police on Saturday sent back women aged between 10 and 50 while they were heading towards the Lord Ayyappa temple in Sabarimala to offer prayers. The women had come from Andhra Pradesh but were sent back forcefully as they reached Pamba near Sabrimala. The Lord Ayyappa Temple opened for the two months long pilgrim season on Saturday at 5 pm. Entry of women above the age of 10 years into the Sabarimala was banned until the Surpeme Court, in a landmark verdict removed the ban.

केरल में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री को लेकर चल रहे विवाद के बीच सबरीमाला मंदिर के कपाट शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। जिसके बाद से यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा है। इसी बीच सबरीमाला मंदिर के दर्शन करने आ रही 10 महिलाओं को केरल पुलिस ने आधे रास्ते से ही लौटा दिया है। पुलिस के अनुसार ये महिलाएं सबरीमाला मंदिर के दर्शन के लिए जा रही थीं। लेकिन पुलिस ने इन्हें पंबा से ही वापस भेज दिया। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर में महिलाओं की एंट्री को लेकर मामले को सुनवाई के लिए बड़ी बैंच के पास भेज दिया है। हालांकि कोर्ट ने अपने पुराने फैसले को यथावत रखा है। जिसमें 10 से 50 साल की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर पाबंदी को हटा दिया था।

#SabarimalaTemple #Supremecourt #Kerala

Recommended