अहंकार को समझो, उसका नाम भर मत बदलो || आचार्य प्रशांत, युवाओं के संग (2013)

  • 5 years ago
वीडियो जानकारी:

संवाद सत्र
३० नवम्बर २०१३
बी.बी.डी.आई.टी, गाजियाबाद

प्रसंग:
अहंकार क्या है?
अहंकार को कैसे समझे?
अभिमान और स्वाभिमान में क्या समानता है?
अपनी रवैया (ऐटिटूड) को कैसे सुधारे?
अहंकार हमारे भीतर कहाँ से आती है?
अहंकार कब ख़त्म होता है?
अभिमान और स्वभिमान में क्या भेद है?
अहंकार के क्या नुकसान है?
क्या अहंकार ही हमारी समस्याओं का कारण है?
अहंकार की क्या निशानी हैं?
हमें समस्याये ही क्यों दिखती है?
हमें सत्य क्यों नहीं दिखता है?
जैसा हम वैसा संसार?
अहंकार को छोड़ने की हिम्मत कहाँ से पाएँ?




संगीत: मिलिंद दाते

Category

📚
Learning

Recommended