7 लाख 16 हजार की डिजिटल ड्रेस, इसे छू भी नहीं सकते

  • 5 years ago
लाइफस्टाइल डेस्क. दुनिया के पहले डिजिटल फैशन हाउस द फेब्रिकेंट ने डिजिटल ड्रेस डिजाइन की है। इस ड्रेस को आप पहन सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते हैं। साल की शुरुआज में बिजनेसमैन रिचर्ड मा ने इस डिजिटल ड्रेस पर 7 लाख 16 हजार रुपए खर्च कर इसे खरीदा। यह ड्रेस केवल डिजिटल दुनिया में ही दिखाई देगी वास्तविक जिंदगी में इसका कोई वजूद नहीं होगा। ये बेहद नया कॉन्सेप्ट है लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक भविष्य में इस डिजिटल फैशन की काफी मांग होगी। डिजिटल ड्रेसेज को इजात करने का उद्देश्य सोशल मीडिया है। ऐसी ड्रेसेज को आप केवल डिजिटल प्लेफॉर्म और सोशल मीडिया पर ही दिखा सकते हैं। स्कैंडिनेवियाई फैशन ब्रांड कार्लिंग्स के सीईओ रोनी मिकल्सन ने बताया कि लोग अब सोशल मीडिया पर जो कपड़े पहन कर फोटो अपलोड कर देते हैं उन्हें दोबारा नहीं पहनते हैं। इसलिए नकली कपड़ों की तरफ लोगो खींचे चले जाएंगे।

Recommended