अध्यात्म बंद दीवारों में रास्ता तलाशने का नाम है || आचार्य प्रशांत, भगवद् गीता पर (2019)

  • 5 years ago
वीडियो जानकारी:

शब्दयोग सत्संग
28 जुलाई 2019
अद्वैत बोधस्थल, ग्रेटर नॉएडा

प्रसंग:

श्रीमद्भगवद्गीता (अध्याय ३, श्लोक ५)

न हि कश्चित्क्षणमपि जातु तिष्ठत्यकर्मकृत् ।
कार्यते ह्यवशः कर्म सर्वः प्रकृतिजैर्गुणैः ॥

भावार्थः
कोई भी मनुष्य किसी भी समय में
क्षण-मात्र भी कर्म किये बिना नहीं रह सकता है क्योंकि प्रत्येक मनुष्य
प्रकृति से उत्पन्न गुणों द्वारा विवश होकर कर्म करता ही है ।।
___

हम सब क्या सिर्फ़ प्रकृति के गुलाम हैं?
आध्यात्मिक होना माने क्या?
मुक्ति क्या है?

संगीत: मिलिंद दाते