पुलिस पर गोली चलाने और लाखों की चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाए

  • 5 years ago
अपराधों के मामले में मध्य प्रदेश के नम्बर एक स्थान पर आ चुके इंदौर शहर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।इंदौर पुलिस ने शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है।शहर की एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के मुताबिक अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर के मंगलमूर्ति अपार्टमेंट में पिछले दिनों फ्लैट के ताले तोडक़र रुपए और आभूषणों की बड़ी चोरी हुई थी। पुलिस को जांच में एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा था, जिसमें एक कार दिख रही थी। उस कार की जानकारी निकालकर पुलिस ने जांच शुरू की। पता चला कि कार के नंबर फर्जी है। बदमाश चोरी के बाद इंदौर से महाराष्ट्र की ओर भागे थे। पुलिस ने टोल टैक्स के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो एक टोल से तो गाड़ी निकली, लेकिन दूसरे टोल से नहीं निकली। पुलिस का शक गहराया। पुलिस ने मॉडल और नंबर के हिसाब से गाड़ी ढूंढ़ी तो गाड़ी मालिक का मोबाइल नंबर मिला। मोबाइल ट्रैक करने पर उसकी गर्लफ्रेंड का नंबर मिल गया।इन मोबाइलों को ट्रैक करते हुए पुलिस को बदमाशों की महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई। रास्ते में पता चला कि बदमाश वापस इंदौर की ओर कोई बड़ी वारदात के लिए आ रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम ने उनकी गाड़ी का पीछा किया। मानपुर के पास बदमाशों को शक हो गया और उन्होंने पुलिस वाहन को कार से ठोंका। उन्हें लगा कि अब पुलिस पकड़ लेगी तो गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने फायर कर दिए। पुलिस द्वारा जवाबी फायर में एक गोली बदमाश को लग गई। दूसरे बदमाश को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया।

Recommended