LoC पार करने वाले Soldier Chandu Chavan ने President को लिखा पत्र, मांगी इच्छामृत्यु |वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Indian military Chandu Chavan wants voluntary death. Chandu Chauhan is the same army who crossed the Line of Control from Poonch sector in Pakistan at 3:30 AM on September 29, 3 years ago. He remained in Pakistan's possession for about 4 months, later he was released. In his letter to Ahmednagar District Magistrate, Army Chandu Chauhan has requested the President, Prime Minister, Home Minister and Defense Minister of India that he should voluntarily die because Ahmednagar is located The top officials of the unit where he is posting are constantly insulting him.

भारतीय फौजी चंदू चव्हाण स्वेच्छा मृत्यु चाहता है. चंदू चौहान वही फौजी है जो 3 साल पहले 29 सितंबर के दिन सुबह साढ़े बजे पुंछ सेक्टर से लाइन ऑफ कंट्रोल पार करके पाकिस्तान में चला गया था. पाक के कब्जे में वह करीब 4 महीने रहा, बाद में उसे छोड़ दिया गया. अहमदनगर जिलाधिकारी को भेजे अपने खत में फौजी चंदू चौहान ने भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से गुजारिश की है कि उसे स्वेच्छा मरण चाहिए क्योंकि अहमदनगर स्थित जिस यूनिट में उसकी पोस्टिंग है, वहां के आला अधिकारी उसे लगातार अपमानित कर रहे हैं.

#ChanduChavan #SoldierChandu #President

Recommended