• 6 years ago
Jai Shri Ram - Vishnu Swaroop Ke Darshan - Poetry by PD RAJAN

जय श्री राम - विष्णु स्वरुप के दर्शन - हिंदी कविता

श्रीराम की महिमा पर विरचित काव्य ग्रन्थों का व्यापक प्रकाशन और वाचन होता रहा है। सैकड़ो वर्षों से काव्य-संभ्रान्त कवियों, लेखकों तथा आलोचकों की उर्वरा लेखनी राम काव्य को सुसमृद्ध तथा श्रीराम की महिमा को भावनाओं से प्रकाश आवरण पहनाती रही है। ऐसे पवित्र हृदय श्रीराम की महिमा को पुनः-पुनः सूर्य, चन्द्र तथा तारों से सुशोभित कर मनुज के पवित्र मानस तक स्थित करने के लिए भला कौन प्रयत्न न करना चाहेगा। यह धृष्टता मैं भी करने जा रहा हूँ। जो शाश्वत है उसे कहना बहुत आसान है। इसलिए मेरे लिख देने पर लेषमात्र भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए। श्रीराम मेरी इस राम काव्य को लिखने की इच्छा को पूर्ण करेंगे।

Category

📚
Learning

Recommended