पथरी को टुकड़े-२ कर निकाल बाहर करता है गोखरू

  • 5 years ago
पथरी को टुकड़े-2 कर निकाल बाहर करता है गोखरू

आयुर्वेद में विद्वानों ने अपने परीक्षण से गोखरू को गुर्दे की पथरी के लिए अत्यंत उपयोगी बताया है | जंगल में बिना किसी विशेष देखभाल के पैदा होने वाला, चलते फिरते पशुओं के पांव में चुभ कर उनको परेशान करने वाला गोखरू, पथरी जैसी परेशानी में मददगार होता है |

गांवों में, जंगलो में गायों के पैरो में चुभने वाले गोखरू को गोक्षुर, त्रिकंटक, क्षुरक, स्वादुकंटक, भाखड़ा, स्मॉल कैल्ट्रॉप्स आदि नामों से भी जाना जाता है |

Recommended