मैं हिंदू हूँ -ओशो ने कहा#मैं पहचान हूँ हिन्दुस्तान का#मैं हिन्दू हूँ हिन्दुस्तान का

  • 5 years ago
मैं हिंदू हूँ -ओशो ने कहा#मैं पहचान हूँ हिन्दुस्तान का#मैं हिन्दू हूँ हिन्दुस्तान का
Presents by: Sanatan Dharma Foundation
Voice and Editing : Dharmesh Shah

मैं हिंदू हूँ -ओशो ने कहा |
जब से मैंने होश संभाला है लगातार सुनता आ रहा हूँ कि
*बनिया कंजूस होता है,*
*नाई चतुर होता है,*
*ब्राह्मण धर्म के नाम पर सबको बेवकूफ बनाता है,*
*यादव की बुद्धि कमजोर होती है,*
*राजपूत अत्याचारी होते हैं,*
*चमार गंदे होते हैं,*
*जाट और गुर्ज्जर बेवजह लड़ने वाले होते हैं,*
*मारवाड़ी लालची होते हैं...*

और ना जाने ऐसी कितनी असत्य परम ज्ञान की बातें सभी हिन्दुओं को आहिस्ते - आहिस्ते सिखाई गयी !
नतीजा हीन भावना, *एक दूसरे की जाति पर शक और द्वेष धीरे- धीरे आपस में टकराव होना शुरू हुआ और अंतिम परिणाम हुआ कि मजबूत, कर्मयोगी और सहिष्णु हिन्दू समाज आपस में ही लड़कर कमजोर होने लगा !*

उनको उनका लक्ष्य प्राप्त हुआ ! हजारों साल से आप साथ थे...आपसे लड़ना मुश्किल था..अब आपको मिटाना आसान है !

आपको पूछना चाहिए था कि अत्याचारी राजपूतों ने सभी जातियों की रक्षा के लिए हमेशा अपना खून क्यों बहाया ?

आपको पूछना था कि अगर चमार, दलित को ब्राह्मण इतना ही गन्दा समझते थे तो बाल्मीकि रामायण जो एक दलित ने लिखा उसकी सभी पूजा क्यों करते हैं ?माता सीता क्यों महृषि वाल्मीकि के आश्रम में रहती।

आपने नहीं पूछा कि आपको सोने का चिड़ियाँ बनाने में मारवाड़ियों और बनियों का क्या योगदान था ? सभी मंदिर स्कूल हॉस्पिटल बनाने वाले लोक कल्याण का काम करने वाले बनिया होते हैं सभी को रोजगार देने वाली बनिया होते हैं सबसे ज्यादा आयकर देने वाले बनिया होते हैं

जिस डूम को आपने नीच मान लिया, उसी के दिए अग्नि से आपको मुक्ति क्यों मिलती है ?

जाट और गुर्जर अगर लड़ाके नहीं होते तो आपके लिए अन का उत्पादन कौन करता सेना में भर्ती कौन होता

जैसे ही कोई किसी जाति की कोई मामूली सी भी बुरी बात करे, टोकिये और ऐतराज़ कीजिये !

याद रहे, *आप सिर्फ हिन्दू हैं ।हिन्दू वो जो हिन्दूस्तान में रहते आये है हमने कभी किसी अन्य धर्म का अपमान नहीं किया तो फिर अपने हिन्दू भाइयों को कैसे अपमानित करते हो और क्यों? अब न अपमानित करेंगे और न होने देंगे।*
एक रहे सशक्त रहें !

मिलजुल कर मजबूत भारत का निर्माण करें ।

*मैं ब्राम्हण हूँ*
जब मै पढ़ता हूँ और पढ़ाता हूँ।
*मैं क्षत्रिय हूँ*
जब मैं अपने परिवार की रक्षा करता हूँ।
*मैं वैश्य हूँ*
जब मैं अपने घर का प्रबंधन करता हूँ।
*मैं शूद्र हूँ*
जब मैं अपना घर साफ रखता हूँ

ये सब मेरे भीतर है इन सबके संयोजन से मैं बना हूँ

क्या मेरे अस्तित्व से किसी एक क्षण भी इन्हें अलग कर सकते हैं? क्या किसी भी जाति के हिन्दू के भीतर से ब्राहमण, क्षत्रिय, वैश्य या शूद्र को अलग कर सकते हैं?

वस्त्तुतः सच यह है कि हम सुबह से रात तक इन चारों वर्णों के बीच बदलते रहते हैं।

मुझे गर्व है कि मैं एक हिंदू हूँ
मेरे टुकड़े-टुकड़े करने की कोई कोशिश न करे।

*मैं हिन्दू हूँ हिन्दुस्तान का*
*मैं पहचान हूँ हिन्दुस्तान का।*

Acer Nitro 7 Intel Core i5-9300H Processor 15.6-inch Thin & Light Gaming 1920 X 1080 Laptop (8GB RAM/ 256GB SSD + 1TB HDD/ Win 10 / 4GB NVIDIA GeForce GTX 1650/Obsidian Black/ 2.5 kgs), AN715-51
https://amzn.to/2tB6opS

Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater (White)
https://amzn.to/2EG0k1B

Apple iPhone Xs Max (64GB) - Silver
https://amzn.to/2EIOuDU

Redmi Note 8 Pro (Electric Blue, 8GB RAM, 128GB Storage)
https://amzn.to/

Recommended