आदर्श सड़क पर बैठकर लोगों के साथ विधायक ने लिया टिफिन पार्टी का लुत्फ

  • 5 years ago

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक सड़क ऐसी भी है जहां लोग सड़क पर बैठकर भोजन का लुत्फ ले सकते हैं। ग्रेटर कैलाश रोड के रूप में लगभग सात करोड़ की लागत से ये आदर्श सड़क तैयार हुई है। इस आदर्श सड़क पर आज विशेष टिफिन पार्टी का आयोजन हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन व क्रिसमस के मौके पर सैकड़ो लोग घर से टिफिन लेकर टिफिन पार्टी में पहुँचे और परिवार व दोस्तों के साथ बैठकर खाना खाया। इस स्पेशल टिफिन पार्टी के लिए पूरे शहर को न्योता दिया गया था। इसके चलते लोग टिफिन लेकर पहुचे और सड़क किनारे साथ बैठकर खाना खाया। ये पहल एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा ने की थी। इस रोड के निर्माण पर लगभग 7 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। आयोजन में हिस्सेदार बनने पहुंचे भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया ने कहा कि इस सड़क को सबसे खूबसूरत बनाया गया है। लगभग एक किमी रोड पर 10 नए सेल्फी पॉइंट बन गए हैं। यह आयोजन लोगों को मॉडल रोड़ दिखाने के लिए किया गया था। सड़क का औपचारिक उद्घाटन आगामी 3 जनवरी को होगा। वहीं आयोजन में टिफिन लेकर पहुंची महिलाओं का कहना था कि शहर में अब तक किसी गार्डन या मैदान में टिफिन पार्टी का आयोजन होता है लेकिन शहर की आदर्श सड़क इतनी साफ और सुंदर है कि यहां सड़क पर बैठकर खाना खाने में भी कोई दिक्कत नहीं है।

Recommended