CAA Protest: हिंसा में मारे गए मुस्लिम युवकों के घर आखिर क्यों नहीं गए Minister Kapil Dev

  • 5 years ago
Uttar Pradesh govt. Minister Kapil dev aggarwal refused to meet the families of two Muslim men who died in the recent protests against the Citizenship Act during a visit, calling them vandals. Kapil Dev Aggarwal justified his decision and inquired, Why should I go to vandals place? How can those are involved in vandalism and put the entire and state in arson be social ?

नागरिकता कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुई हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल उन्होंने हिंसा में मारे गए दो मुस्लिम युवकों के परिवार वालों से मिलने से इनकार कर दिया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल बिजनौर जिले के नहटौर कस्बे में हुई हिंसा में ज़ख्मी हुए ओमराज सैनी के परिवार से मुलाकात करने के लिए गए थे, और दोनों मौतें भी इसी कस्बे में हुई थीं। ओमराज सैनी के परिवार से मुलाकात के बाद बिजनौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब मंत्री कपिल देव अग्रवाल से पूछा गया कि आखिर वो उन मुस्लिम युवकों के परिवार वालों से मिलने क्यों नहीं गए जो हिंसा में मारे गए थे। इसपर उन्होंने कहा कि जो लोग उपद्रवी हैं उनके घर क्यों जाएं।

#CAAProtest #CitizenshipAmendment Act #BijnorGroundReport

Recommended