Ravi Shastri lauds Virat Kohli's passion and Energy for Cricket |वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Ravi Shastri, under whose coaching India enjoyed a successful 2019, said the team is ready for challenges in the New Year and India want to build on its success in 2020. Shastri also lauded Virat Kohli for leading the team with aplomb and said his maturity as captain will help the team in upcoming tough assignments. What helps Kohli and Shastri realise their dream of being the top performers in the longest format is a team of brilliant bowlers led by Jasprit Bumrah and ably assisted by the likes of Mohammed Shami, Ishant Sharma and Umesh Yadav.

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. शास्त्री ने कहा है कि कोहली अपनी कप्तानी में दिन ब दिन निखर रहे हैं. उनकी कप्तानी में सुधार देखने को मिली है. खेल के प्रति कोहली का जूनून और एनर्जी लाजवाब है. गौरतलब है कि कोहली की कप्तानी में भारत ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी. ये पहला मौका था जब टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को किसी एशियाई टीम ने उसी की सरजमीं पर रौंदा. बावजूद इसके टीम इंडिया को इंग्लैंड में 4-1 और साउथ अफ्रीका में 2-1 के अंतर् से टेस्ट सीरीज में हार मिली. हालांकि, कोहली की कप्तानी में भारतीय पेस अटैक बहुत मजबूत हुई है.

Recommended