• 5 years ago
Many women want their lips to look naturally pink. It is very effective to use beetroot for this. The red colored beetroot is beneficial for our health in many ways. Beetroot contains a lot of iron, vitamins and minerals, which increases hemoglobin and cleanses the blood. Many important vitamins like sodium, potassium, phosphorus, chlorine, iodine and iron are also found in it. Folic acid present in beetroot is beneficial for pregnant women. Consumption of beetroot leaves does not allow blood loss in the body.

कई महिलाओं की चाहत होती है कि उनके होंठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी लगें. इसके लिए चुकंदर का इस्तेमाल करना काफी असरदार रहता है. लाल रंग का दिखने वाला चुकंदर हमारी सेहत के लिये कई मायनों में फायदेमंद है. चुकंदर में काफी मात्रा में लौह, विटामिन और खनिज होता है, जो हीमोग्‍लोबिन बढ़ाता है और रक्‍त को साफ करता है. सोडियम, पोटैशियम, फास्फोरस, क्लोरीन, आयोडीन और आयरन जैसे कई महत्वपूर्ण विटामिन भी इसमें पाए जाते हैं. चुकंदर में मौजूद फोलिक एसिड गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है. चुकंदर के पत्तों का सेवन शरीर में खून की कमी नहीं होने देता है.

#LipCareTips #GetPinkLipsNaturally

Recommended