How to use #DigiLocker डीजी लॉकर चलना सीखे DigiLocker kya hai #rishikesh1418

  • 4 years ago
DigiLocker डीजी लॉकर
DigiLocker में रखे आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, इन्श्योरेंस ,आधार कार्ड, आय, जाति, निवास, 10th, 12th Certificate आदि जानकारी मोबाइल फ़ोन में डिजिलॉकर ऐप पर रख ले ।
इसमे रखे हुए Document पूरी तरह से valid माने जायेंगे ।

ट्रेन में यात्रा के समय आप id प्रूफ के रूप में इसमे रखे
आधार कार्ड ,#Pan_Card , #driving_licence आदि दिखा सकते है ,रेलवे इसे स्वीकार करेगा ।

इस app से आप अपने कागजातों की हार्ड कॉपी अपने साथ रखने से बच सकते हैं और जरूरत पड़ने पर जहां संभव हो सके दिखा सकते हैं और इसमें लॉग इन दस्तावेज का प्रिंट आउट लेकर यूज कर सकते हैं

DigiLocker का उपयोग करने के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है ।
साइन-अप के लिए, आधार कार्ड नंबर और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड को भरे। बाद के लॉग-इन के लिए पासवर्ड सेट कर सकते हैं

Recommended