25 और 26 जनवरी को होगा राष्ट्र सेविका समिति का व्याख्यान आयोजन

  • 4 years ago
आरएसएस के अनुशांगिक संगठन राष्ट्र सेविका समिति की इंदौर शाखा द्वारा दो दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन 25 और 26 जनवरी को किया जा रहा है। समिति की विभाग कार्यवाहिका आरती मिश्रा ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जाल सभागृह में होने वाली इस व्याख्यानमाला में पहले दिन 25 जनवरी को पुणे की ख्यात मनोविज्ञानी डॉ. सुखदा अभिराम  ‘मन रे तू काहे न धीर धरे’ विषय पर अपने विचार रखेंगी। वही दूसरे दिन 26 जनवरी को वृंदावन की डॉ शरद रेणु शर्मा का व्याख्यान होगा। वे ‘मैं रहूं या ना रहूं भारत ये रहना चाहिए’ विषय पर व्याख्यान देंगी। दोनों दिन व्याख्यान का समय शाम 5 बजे से होगा।

Category

🗞
News

Recommended