Ranjit Bachchan Case : Mobile से खुलेगा राज,Police ने जारी किया संदिग्ध का Photo | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Ranjit Bachchan, president of the Vishwa Hindu Mahasabha, was shot and killed by unknown bike-war miscreants in the Uttar Pradesh capital Lucknow on Sunday morning. At the same time. Additional Police Commissioner of Lucknow Naveen Arora has said that two phones of the deceased Ranjit Bachchan have been recovered from the spot. While a cyber cell team is engaged in mobile data mining, the CCTV footage has been handed over to the police in the Ranjit Bachchan case. In CCTV footage, two people are seen going in a shawl. From which the face of a suspected young man is clearly visible. After which the police released the photo of the suspected youth.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की अज्ञात बाइक वार बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। वहीं इस हत्या से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। लखनऊ के एडिशनल पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया है कि घटनास्थल से मृतक रंजीत बच्चन के दो फोन बरामद हुए हैं। जिन्हें साइबर सेल की एक टीम मोबाइल डेटा खंगालने में लगी हुई है।वहीं रंजीत बच्चन हत्याकांड मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। सीसीटीवी फुटेज में दो लोग शॉल में जाते हुए दिखाई दे रहे है। जिसमें से एक संदिग्ध युवक का चेहरा साफ दिख रहा है। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक की फोटो जारी कर दी।

#RanjitBachchan #RanjitBachchanCase #Luckonw

Recommended