पंडित नेहरू को लेकर पीएम मोदी ने संसद में क्या कहा?

  • 5 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए विपक्ष पर बड़ा हमला बोला। प्रधामंत्री मोदी ने जहां एक तरफ संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने वालों को पाकिस्तान की भाषा बोलने वाला बताया वहीं दूसरी तरफ कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद देशभर में हुए विरोध को कांग्रेस पार्टी के झूठे प्रचार का परिणाम बताया।

धन्यवाद भाषण के दौरान पीएम मोदी ने देश के पहले पीएम पंडित नेहरू पर हमला करते हुए कहा की पीएम बनने के लिए देश पर एक लकीर खींच दी गई। इस भाषण पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में किसी और मुल्क का नाम नहीं लिया बार-बार सिर्फ पाकिस्तान का ही नाम लिया वो इसलिए क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था को उन्होंने बर्बाद कर दिया है।

Category

Recommended