• 4 years ago
sikar-teacher-gifts-car-to-daughter-in-law-after-without-dowry-marriage-of-son


सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के गांव रोलसाबसर के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने बेटे की शादी में अनूठी मिसाल पेश की है। शिक्षक ने पहले तो साफ्टवेयर इंजीनियर बेटे की शादी बिना दहेज की और फिर बहू को बेटी मानकर शादी के तोहफे के रूप में कार भेंट की।

जानकारी के अनुसार सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी उपंखड के गांव ढांढ़ण निवासी विधाधर भास्कर गांव रोलसाहबसर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक में वरिष्ठ अध्यापक हैं। विद्याधर भास्कर ने 4 फरवरी 2020 को अपने साफ्टवेयर इंजीनियर बेटे भास्कर राम की शादी फतेहपुर के गांव रामगढ़ गुदड़वास के सेवानिवृत सूबेदार राजपाल जाखड की बेटी नीलम जाखड़ हुई। नीलम जयपुर के सुबोध कॉलेज से भौतिक शास्त्र में एमएससी कर रही है।

Category

🗞
News

Recommended