कैराना में गूंजने लगे बम भोले के जयकारे

  • 4 years ago
कैराना। महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक आने के साथ ही शिवभक्त कांवड़ियों का आगमन शुरू हो गया है। कांवड़िए बम भोले के जयकारों के साथ अपने गणतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। जैसे-जैसे महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे शिवभक्त कांवड़ियों के जयकरों की गूंज भी सुनाई देने लगी है। शनिवार को नगर में शिवभक्त कांवड़ियों का आगमन शुरू हो गया है। शिवभक्त कांवड़िए धर्मनगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गणतव्यों की ओर कदम बढा रहे हैं। वहीं, यमुना ब्रिज के ​निकट स्थित चिंता हरण महादेव मंदिर में कांवड़ियों के​ लिए नि:शुल्क शिविर लगाया गया है, जिसमें कांवड़ियों के लिए भोजन, फल व अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां विश्राम करने के बाद कांवड़िए अपने गणतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं।

Category

🗞
News

Recommended