• 5 years ago
Watch video: World's Tallest Umiya Mataji Temple Foundation at ahmedabad

अहमदाबाद. गुजरात में अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर जसपुर में 100 बीघा जमीन पर देवी उमिया का विशाल मंदिर बनेगा। कड़वा पाटीदरों के विश्व उमिया फाउंडेशन ने दावा किया है कि, यह दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर होगा। आगामी 28-29 फरवरी को इस मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। शिलान्यास-समारोह में लगभग 2 लाख भक्त पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी शामिल होंगे। सरदार पटेल रिंग रोड पर वैष्णो देवी सर्कल के पास बनने वाले इस मंदिर का डिजाइन जर्मन वास्तुकार गेरहार्ड रीचर्ट और भाविक दंडनायक द्वारा पेश किया गया है।

Category

🗞
News

Recommended