शामली:दिल्ली और अलीगढ़ में हुई हिंसा के बाद जनपद शामली में भी अलर्ट जारी ।

  • 4 years ago
शामली -पूरे जनपद शामली में अलर्ट जारी दिल्ली और अलीगढ़ में हुई हिंसा के बाद जनपद शामली में भी अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। पुलिस अफसरों और खुफिया विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ नगर में गस्त किया। रविवार को सीएए को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन चल रहा था। शाम को दिल्ली के जाफराबाद और अलीगढ़ में हिंसा भड़क गई। जिसमें दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को उचित बल का भी प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद पूरे वेस्ट यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया। इसी के तहत कैराना नगर के चौंक बाजार, जामा मस्जिद, ईदगाह रोड, मेंढकी दरवाजा, पुराना बाजार में सीओ प्रदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने शाम के समय भारी पुलिस बल के साथ गश्त किया। सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि जगह-जगह विरोध प्रदर्शन के कारण तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। इसी के मद्देनजर नगर वासियों को पुलिस सुरक्षा का एहसास कराते हुए गस्त किया गया हैं। सीओ ने सभी नगर वासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की हैं। उनके द्वारा क्षेत्र की हर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं।

Recommended