मौसम की मार अफीम पर नुकसान, पीड़ित किसान का दर्द छलका

  • 4 years ago
मंदसौर जिले में एक तरफ अफीम की फसल परवान पर हैं वही दूसरी तरफ मौसम में हुए परिवर्तन के कारण किसानो को नुकसान हुआ हैं। जिले में तेज हवाओं के कारण चीरा लगे अफिम की फसल खेत में ही झुक कर टूट गई हैं अफीम लेने में भी किसानो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। अब इससे इन पोधो पर लगे डोडो से अफीम नहीं मिलेगी जिले में अफीम की फसल पुरे योवन पर हैं ऐसे में डोडो पर चीरा लगाकर अफीम का दूध संग्रहण कार्य भी चल रहा हैं। कुछ गाँवों में यह कार्य दो तिन दिनों में शुरू हो जाएगा। ऐसे में कभी बीमारी तो कभी तेज हवाओं चलने के कारण नुकसान की संभावना बड़ गई हैं। वही पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातो ने भी अफीम के किसानो की नींद उड़ा दी हैं।  सीतामऊ क्षेत्र के गांव बोलिया की जहाँ एक किसान के खेत में तेज हवाओं के कारण खेत में खड़ी अफीम की फसल में काफी नुक्सान हो गया हैं।

Recommended