विवाद के बाद कमेटी ने की सेंट्रल लाइन की नपती, निगम कमिश्नर को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

  • 4 years ago
इंदौर में मास्टर प्लान के तहत बनने वाली बड़ा गणपति चौराहे से राजबाड़ा तक की सड़क को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार व्यापारियों में विरोधाभास की स्थिति को दूर करने के लिए अब निगम अधिकारियों ने नए सिरे से सेंट्रल लाइन डालने की प्रक्रिया शुरू की है। दरअसल बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक मास्टर प्लान के तहत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से 60 फ़ीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए नगर निगम ने क्षेत्र में सेंट्रल लाइन डाली थी,जिसे लेकर कृष्णपुरा क्षेत्र के व्यापारियों ने विरोध शुरू किया था और नक्शे और दस्तावेज का हवाला देकर खुद ही सेंट्रल लाइन खींच दी थी। व्यापारियों ने निगम द्वारा क्षेत्र में कर्व आकार में डाली गई निगम की सेंट्रल लाइन के विरोध को जाहिर करते हुए निगम आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा था, जिसके बाद निगम आयुक्त के निर्देश पर आज निगम के अधिकारी दोबारा कृष्णपुरा क्षेत्र में सेंट्रल लाइन की नपती करने पहुंचे। निगम के सिटी चीफ इंजीनियर के मुताबिक सेंट्रल लाइन में कुछ बिंदुओं पर बदलाव हो सकता है। ऐसे में मामले की जांच रिपोर्ट बनाकर निगम आयुक्त को सौंपी जाएगी, जिसके बाद निगम आयुक्त से मिले निर्देश पर आगामी कार्रवाई को निगम अंजाम देगा। गौरतलब है कि क्षेत्रीय रहवासियों और व्यापारियों द्वारा एक क्षेत्र में कर्व आकार देकर रसूखदारों का निर्माण बचाने का आरोप लगाया जा रहा था, जिसके बाद निगम आयुक्त ने मामले की हकीकत जानने और नियमानुसार कार्रवाई हेतु निगम के सिटी चीफ इंजीनियर को मौके पर सेंट्रल लाइन की पड़ताल के लिए भेजा था।

Recommended