Faiz की नज़्म विवाद पर IIT Kanpur की जांच Committee ने क्या कहा? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A six-member committee, which was set up by Indian Institute of Technology in Kanpur, has said that recitation of Faiz Ahmad Faiz’s ‘Hum Dekhenge’ by students protesting against the Citizenship Amendment Act (CAA) on campus was not suitable to the time and place.

आईआईटी कानपुर के अस्थाई शिक्षक वशीमंत शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि फ़ैज़ की इस नज़्म से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. शर्मा कहते हैं, वे ऐसी कविता कैसे गा सकते हैं जो कहती हैं कि मूर्तियों को गिराया जाएगा. यह मुगलों द्वारा भारत के आक्रमण को संदर्भित करता है और मेरी धार्मिक भावनाओं को आहत करता है.

#IITKanpur #FaizPoem #AntiCAAProtest

Recommended